गणतंत्र दिवस के मौके को इस दिन को ओर विशेष बानाने के लिये खरी कमाई (हलाल कमाई) का आयोजन किया गया।

Bhokar: २६ जनवरी गणतंत्र दिवस पर Little Scholars  English school Bhokar में ध्वजारोहण किया गया.गणतंत्र दिवस के मौके पर विवध खेल ले कर विध्यार्थीयों को पुरस्कार दिये गये. इस दिन को ओर विशेष बानाने के लिये खरी कमाई (हलाल कमाई) का आयोजन किया गया।खरी कमाई  में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए। स्टॉल पर खाने-पीने की चीजों से लेकर विभिन्न प्रकार के  स्टॉल शामिल थे। सारे विध्यार्थी आसानी से खरिद कर खा सके इस लिये सभी चीजों की किमत सिर्फ ५. ₹ ओर १०₹ रखी गई थी.
 मेले को लेकर बच्चों में विशिष्ट उत्साह देखा गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने भी मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस मेले मे विविध स्कूल के विध्यार्थीयो ने भी बहोत मजे कीये. मेले की खास बात यह रही कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अपने स्टालों में विशेष साफ -सफाई पर ध्यान दिया गया व स्वच्छता का संदेश दिया।इस
 विशेष अतिथी के तोर पर मुबिन खान इनामदार , मोहम्मद वहिद सहाब, मसिउद्दिन सरवरी,व बहोत सारे पालक  उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments