BHOKARजी.प.के.प्राथमि कन्या शाळा भोकर में बाल आनंद नगरी बाल मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए। स्टॉल पर खाने-पीने की चीजों से लेकर विभिन्न प्रकार के स्टॉल शामिल थे। उसका
उतघाटन मुख्य अध्यापक के हातो से कीय गयामेले को लेकर बच्चों में विशिष्ट उत्साह देखा गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने भी मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मेले की खास बात यह रही कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अपने स्टालों में विशेष साफ -सफाई पर ध्यान दिया गया व स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चे आसानी से खरीद सके इसलीये किंमत 1,2,3,4,5 इस प्रकार की रखी गई ।
बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए बाल मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे घरों से तरह-तरह के व्यंजन बनाकर लाए थे। अभिभावकों के साथ लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन चखकर बच्चों का उत्साह वर्धन किय।
0 Comments