प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सोमवार को किए गए एक ट्वीट से देश में हलचल सी मच गई. पीएम मोदी ने संकेत दिया कि वो इस रविवार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अलविदा ले सकते हैं, जिसके बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने अपील की है कि पीएम ऐसा ना करें, तो वहीं कुछ लोगों को इसके पीछे एक बड़ा प्लान नज़र आ रहा है. खास बात ये भी है कि 8 मार्च से ही केंद्र सरकार एक नया कैंपेन शुरू करने वाली है जिसका नाम ‘हर काम देश के नाम’ होने वाला है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गिनती दुनिया के उन शीर्ष नेताओं में होती है जो सोशल मीडिया किंग हैं. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब हर प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री के फॉलोवर्स की संख्या करोड़ों में है, जो उन्हें शीर्ष नेता बनाती है. भारत में अगर किसी राजनेता की बात करें, तो ये संख्या सबसे अधिक है. वहीं, प्रधानमंत्री काफी लंबे समय से इस सुविधा से जुड़े हैं जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे.
फेसबुक: 44 मिलियन
यूट्यूब: 4.7 मिलियन
इंस्टाग्राम: 30 मिलियन
ट्विटर: 53.3 मिलियन
0 Comments